ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर वनडे सीरीज जीती, मैथ्यू शॉर्ट की 74 रन की पारी

By : dineshakula, Last Updated : October 23, 2025 | 5:43 pm

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली, जबकि एक मुकाबला अब भी बाकी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैथ्यू शॉर्ट ने 74 और कूपर कॉनोली ने नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 17 रन के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिए। इसके बाद रोहित और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला।

29वें ओवर तक भारत का स्कोर 135/2 था, लेकिन इसके बाद टीम फिर बिखर गई। रोहित शर्मा मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर भी एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हो गए।

इस मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया। रोहित ने अब तक 275 मैचों में 11,249 रन बना लिए हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और विराट कोहली (14,181 रन) हैं।

वहीं, विराट कोहली के लिए यह मैच निराशाजनक रहा। वे लगातार दूसरे वनडे में शून्य (डक) पर आउट हुए। जब वे पवेलियन लौट रहे थे, तो एडिलेड के दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। कोहली ने हाथ उठाकर उनका आभार जताया। माना जा रहा है कि यह एडिलेड में कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी थी, क्योंकि अब भारत अगले दो वर्षों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करेगा।

तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।