छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की जमानत पर फैसला सुरक्षित, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 3:20 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के चर्चित 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले (liquor scam) से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

चैतन्य बघेल इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले में करीब 1,000 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन में चैतन्य बघेल की मुख्य भूमिका रही है।

पिछली सुनवाई में अदालत ने ईडी को फटकार लगाते हुए उनके रिमांड दस्तावेजों में पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश दिए थे। इससे पहले कोर्ट ने ईडी की मांग के खिलाफ चैतन्य बघेल को चार दिन की ही रिमांड पर भेजा था, जबकि ईडी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?
यह घोटाला वर्ष 2019 से 2023 के बीच हुआ, जिसमें राज्य को लगभग 3,200 करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ कि शराब की सप्लाई और बिक्री में भारी अनियमितताएँ की गईं। सरकारी अधिकारियों और कुछ नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने कमीशन और अवैध वसूली के रूप में करीब ₹1,392 करोड़ रुपये अपने सहयोगियों में बांटे।

ईडी ने इस मामले में अब तक कई अधिकारियों, कारोबारी सहयोगियों और दलालों से पूछताछ की है। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले से प्राप्त रकम हवाला के जरिए अन्य राज्यों और विदेशों तक पहुंचाई गई।

अब सोमवार को होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि चैतन्य बघेल को जमानत मिलेगी या उन्हें आगे भी जेल में रहना होगा।