रोहित शर्मा का 33वां वनडे शतक, कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 37 रन दूर

By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 3:23 pm

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया:  सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 237 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 33 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन बना लिए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली क्रीज पर जमकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 14,235 रन हो गए हैं, उन्होंने कुमार संगाकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ा है। सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपना 33वां वनडे शतक पूरा किया। कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय टीम ने 3 विकेट पर 183 रन बना लिए थे। आखिरी 7 बल्लेबाज मात्र 53 रन जोड़ पाए।

भारतीय गेंदबाजों में हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए, जबकि वॉशिंग्टन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में मैट रेनशॉ ने 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

पावरप्ले और कैच की शानदार στιγाएँ

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में केवल 1 विकेट खोया। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की। हेड को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली ने 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पकड़ा। 34वें ओवर में श्रेयस अय्यर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय चोटिल हो गए और मैदान से बाहर गए।