छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर आकाश में दिखेगा ‘सूर्यकिरण’ का जलवा, CM विष्णु देव साय ने दी जानकारी
By : dineshakula, Last Updated : October 30, 2025 | 4:49 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रजत जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 5 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे, भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम’ नवा रायपुर स्थित सेंध लेक के ऊपर अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।
सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट किया —
“छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर, 5 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे, भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपने शानदार करतब का प्रदर्शन करेगी।
सेंध लेक, नवा रायपुर में होने वाला यह आसमानी आयोजन निश्चय ही छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह को भव्यता और गरिमा प्रदान करेगा।”छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर, 5 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे, भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपने शानदार करतब का प्रदर्शन करेगी।
सेंध लेक, नवा रायपुर में होने वाला आसमानी करतब का यह आयोजन निश्चय ही छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह को भव्यता और गरिमा प्रदान करेगा।… pic.twitter.com/IcO2Iz4g0C
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 30, 2025
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे रजत महोत्सव समारोह का एक प्रमुख आकर्षण होगा।
जनता में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, और प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है।




