यूके में ट्रेन पर चाकू हमला: 10 लोग घायल, 9 की हालत नाजुक; दो संदिग्ध गिरफ्तार

By : dineshakula, Last Updated : November 2, 2025 | 10:05 am

कैम्ब्रिजशायर, ईस्ट इंग्लैंड: ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर (Cambridgeshire) में शनिवार शाम एक ट्रेन में हुए चाकूबाजी हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जा रही शाम 6:25 बजे की ट्रेन में हुई।

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) ने बताया कि ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोककर रेस्क्यू और जांच शुरू की गई। मौके पर पुलिस और इमरजेंसी सर्विस की कई टीमें पहुंचीं। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद “मेजर इंसीडेंट” घोषित किया गया है और जांच में काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग यूनिट भी सहयोग कर रही है।

BTP की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कैम्ब्रिजशायर की एक ट्रेन में कई लोगों को चाकू मारा गया है। 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 9 की हालत जानलेवा है। दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

BTP के चीफ सुपरिंटेंडेंट क्रिस केसी ने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाली घटना है। हमारी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए तेजी से जांच कर रहे हैं, हालांकि अभी कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”

फिलहाल पुलिस ने ट्रेन की सुरक्षा फुटेज जब्त कर ली है और यात्रियों से पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियां इस हमले के पीछे की मंशा और संभावित आतंकवादी लिंक की भी जांच कर रही हैं।