दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से हड़कंप, 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट; ATC मैन्युअल मोड पर काम कर रहा

By : dineshakula, Last Updated : November 7, 2025 | 1:11 pm

नई दिल्ली : नई दिल्ली से बड़ी खबर—दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं। खबर है कि यह दिक्कत गुरुवार शाम से ही जारी है, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को उड़ानों का सही शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, ATC में लगे ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में तकनीकी गड़बड़ी आने से विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग का डेटा बाधित हो गया है। इसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अब मैन्युअल तरीके से फ्लाइट शेड्यूल तैयार कर रहे हैं।

इस तकनीकी खराबी के कारण कई उड़ानें एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुईं। वहीं, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, गुरुवार को भी करीब 513 फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं।

ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को हवाई जहाजों की “ट्रैफिक पुलिस” कहा जाता है। यह सिस्टम एयरपोर्ट और आसमान में विमानों की मूवमेंट को नियंत्रित करता है, ताकि टकराव या अन्य हादसों की संभावना न रहे।