रायपुर में 240 लोगों की ‘घर वापसी’, जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज के प्रवचन में फिर अपनाया हिंदू धर्म

By : dineshakula, Last Updated : November 8, 2025 | 4:43 pm

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े धार्मिक आयोजन (religion organisation) के दौरान लगभग 240 लोगों ने पुनः हिंदू धर्म अपनाया। यह ‘घर वापसी’ कार्यक्रम रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दहीहंडी मैदान में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज के प्रवचन और दर्शन कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ।

आयोजकों के मुताबिक, यह कार्यक्रम धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को फिर से हिंदू धर्म में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रवचन के दौरान जगद्गुरु स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज के आशीर्वाद से 240 व्यक्तियों का पैर धोकर पुनर्धर्मांतरण किया गया और उन्हें पुनः हिंदू समाज का सदस्य बनाया गया।

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और सच्चिदानंद उपासने समेत कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। आयोजन के दौरान धार्मिक मंत्रोच्चार और वेदपाठ के बीच पुनर्धर्मांतरण प्रक्रिया संपन्न हुई।

प्रवचन में स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज ने उपस्थित जनों को सकारात्मक जीवन दृष्टि, सेवा और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो” और “सपनों में भी किसी का बुरा मत सोचो” जैसे गुरु वचनों को अपनाकर जीवन में प्रेम और संतुलन लाना चाहिए।

यह आयोजन रायपुर में धार्मिक सद्भाव और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक बन गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।