रायपुर में सुपरबाइक चैंपियनशिप का रोमांच, 3 बाइकर गिरे
By : hashtagu, Last Updated : November 9, 2025 | 8:03 pm
By : hashtagu, Last Updated : November 9, 2025 | 8:03 pm
रायपुर: रायपुर के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में सुपरबाइक चैंपियनशिप (superbike championship) का फाइनल राउंड चल रहा है। देश-विदेश से आए 110 बाइकर्स अपनी स्पीड, कला और साहस का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टेडियम के अंदर मिट्टी के ऊंचे-ऊंचे टीले बनाकर मिनी मोटर ट्रैक तैयार किया गया है, जहां राइडर्स अपनी बाइक को 20 फीट तक हवा में उड़ाते दिख रहे हैं।
चैंपियनशिप में 14 कैटेगरीज की रेस रखी गई है, जिसमें कई राज्यों से 6 से 15 साल तक के बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए विशेष लाइसेंस जारी किया गया है ताकि वे सुरक्षित तरीके से स्टंट और रेस कर सकें। कार्यक्रम की थीम “सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” रखी गई है, ताकि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।
फ्री-स्टाइल स्टंट्स के दौरान कई राइडर्स बिना हेलमेट नजर आए। रेस के दौरान तीन बाइकर्स के गिरने की खबर भी सामने आई है, हालांकि आयोजन स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें सहायता दी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और स्टंट्स पर खूब तालियां बजाईं।