राहुल गांधी को पचमढ़ी में लेट आने पर 10 पुश अप की सजा, बोले– “जमीन पर पकड़ मजबूत रखो”

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 8:11 pm

पचमढ़ी : मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों (district presidents) के ट्रेनिंग कैंप में राहुल गांधी को 10 पुश अप की सजा मिली। शनिवार को राहुल गांधी होटल हाईलैंड में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में तय समय से देर से पहुंचे थे। इस पर कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख सचिन राव ने कहा कि शिविर में अनुशासन तोड़ने पर पनिशमेंट दी जाती है।

राहुल गांधी ने पूछा, “मेरे लिए क्या सजा तय की गई है?” तो सचिन राव ने जवाब दिया, “आपको दस पुश अप लगाने होंगे।” इसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर मौजूद जिला अध्यक्षों के सामने 10 पुश अप लगाकर सजा पूरी की।

इसके बाद उन्होंने जुजुत्सु का अभ्यास करते हुए संगठन की मजबूती पर संदेश दिया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे जुजुत्सु में जमीन पर पैर मजबूती से टिके रहने जरूरी हैं, वैसे ही राजनीति में जनता के बीच पकड़ मजबूत रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, “आपकी असली ताकत नेताओं की परिक्रमा से नहीं, बल्कि जनता से जुड़ाव से मिलेगी।”

राहुल ने जिला अध्यक्षों को चार-चार के ग्रुप में बुलाकर जमीन पर पकड़ मजबूत करने के अभ्यास भी करवाए। उन्होंने कहा, “जो मेरे खिलाफ बोलते हैं, वही मेरे गुरु हैं। उनकी बातों से ध्यान न भटकाएं, बस जमीन पर टिके रहिए और काम करते रहिए।”

सत्र के दौरान जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें चिंता रहती है कि उनके काम का मूल्यांकन होता है या नहीं। इस पर राहुल ने कहा, “आप रिपोर्टिंग की चिंता छोड़िए, मैं खुद आपके काम पर नजर रखूंगा। आप काम कीजिए, चिंता पार्टी करेगी।”

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और हर परिवार के साथ फोटो खिंचवाया। एक जिला अध्यक्ष ने कहा, “पहली बार ऐसा लग रहा है जैसे हम राजनीतिक ट्रेनिंग में नहीं, परिवार के बीच हैं।”

प्रशिक्षण सत्र के आठवें दिन रविवार को पहला सत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिया और “वर्तमान राजनीतिक चुनौतियां, सांप्रदायिक संगठन और कांग्रेस मिशन 2028” पर बात की। दूसरा सत्र सांसद शशिकांत सैंथिल ने लिया, जिसमें पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार की रणनीति बताई गई। तीसरे सत्र में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं से सीधे जुड़ेंगे।