बेंगलुरु सेंट्रल जेल में डांस, दारू और ड्रामा! कैदियों की पार्टी का वीडियो वायरल, सरकार ने दिए जांच के आदेश

By : hashtagu, Last Updated : November 9, 2025 | 8:19 pm

बेंगलुरु: बेंगलुरु सेंट्रल जेल (Bengaluru central jail) में सुरक्षा खामियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कैदी जेल के अंदर डांस करते, शराब पीते और स्नैक्स खाते दिख रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब कुछ घंटे पहले ही सरकार ने जेल प्रशासन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने पर फटकार लगाई थी।

वीडियो में डिस्पोजेबल गिलासों में शराब, कटे हुए फल और तले हुए मूंगफली के साथ पार्टी जैसी व्यवस्था दिखाई दे रही है। एक अन्य वीडियो में चार छोटी शराब की बोतलें साफ-सुथरे तरीके से रखी दिखीं, जबकि कुछ कैदी बर्तनों की आवाज पर नाचते नजर आए। हालांकि इन वीडियोज की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पहले ही जेल के अंदर से कुछ कुख्यात अपराधियों के मोबाइल फोन और टीवी इस्तेमाल करने के वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में ज़ुहैब हामिद शकील मन्ना, जो आईएसआईएस का रिक्रूटर बताया गया है, फोन चलाते और चाय पीते नजर आया। एनआईए के अनुसार, मन्ना ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर सीरिया भेजा था।

दूसरे वीडियो में उमेश रेड्डी, जो 18 रेप और मर्डर मामलों में आरोपी है, अपने दो एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते दिखा। उसकी बैरक में टीवी भी रखा था। 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा घटाकर 30 साल की सजा कर दी थी।

तीसरे मामले में तरुण राजू, जो रण्य राव गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार हुआ था, उसे भी जेल में फोन इस्तेमाल करते और खाना बनाते देखा गया। बताया गया कि वह सोने की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का मास्टरमाइंड था।

इन खुलासों के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “मैं इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। स्टाफ कम होने का बहाना नहीं चलेगा। जो भी हैं, उन्हें अपना काम ठीक से करना चाहिए।”

इस पूरे मामले ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।