सीएम विष्णु देव साय का दो दिवसीय गुजरात दौरा: निवेशकों से मुलाकात और गुजरात मॉडल का करेंगे अध्ययन

By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2025 | 12:06 pm

रायपुर/अहमदाबाद:  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) 10 और 11 नवंबर को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुजरात सरकार की नवाचारपूर्ण योजनाओं, प्रशासनिक मॉडल और निवेश नीति का गहन अध्ययन करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस यात्रा के माध्यम से गुजरात के विकास मॉडल को नजदीक से देखने और उसे छत्तीसगढ़ में लागू करने की संभावनाओं पर विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री साय अपनी यात्रा की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के साथ करेंगे। इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच शासन, निवेश और प्रौद्योगिकी से जुड़ी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, साय गुजरात सरकार की डैशबोर्ड जन शिकायत निवारण प्रणाली और इन्वेस्टमेंट पॉलिसी की कार्यप्रणाली को समझेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में इन मॉडलों को लागू करने के रास्ते तलाशे जा सकें।

मुख्यमंत्री साय NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का भी दौरा करेंगे, जहां वे युवाओं के कौशल विकास, प्रशिक्षण और रोजगार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा, वे साबरमती रिवर फ्रंट और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर गुजरात के पर्यटन और सौंदर्यीकरण मॉडल का अनुभव भी लेंगे।

अपने प्रवास के दूसरे दिन यानी 11 नवंबर को मुख्यमंत्री साय भारत पर्व कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे सीएम इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेकर गुजरात के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने, कौशल विकास को प्रोत्साहन देने और प्रशासनिक सुधारों को नई दिशा देने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि गुजरात यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में नई निवेश नीति और शिकायत निवारण प्रणाली को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।