कोलकाता टेस्ट में हार पर बोले ऋषभ पंत कहा 124 रन का टारगेट नहीं चेस कर पाए बल्लेबाज दबाव झेलने में नाकाम
By : dineshakula, Last Updated : November 17, 2025 | 4:48 pm
कोलकाता: कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हाथों 30 रन की हार मिली। 124 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 93 पर आउट हो गई। नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण प्रस्तुति समारोह में नहीं पहुंचे और उपकप्तान ऋषभ पंत ने टीम की हार पर साफ कहा कि भारतीय बल्लेबाज हालात के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाए।
पंत ने कहा कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजों को शांत रहकर खेलना चाहिए था। उन्होंने माना कि 120 जैसे छोटे लक्ष्य भी ईडन गार्डेंस की मुश्किल पिच पर चुनौती बन सकते हैं लेकिन टीम दबाव नहीं झेल सकी। पंत के मुताबिक भारत दूसरी टेस्ट में मजबूत वापसी करेगा।
पंत ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की आठवें विकेट की 44 रन की साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में गेंदबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा और लगातार बदलाव काम आया। बावुमा ने बताया कि उनके और बॉश के बीच हुई साझेदारी ने टीम को तीसरे दिन की शुरुआत में जरूरी बढ़त दिलाई।
बावुमा ने माना कि 120 रन बनाकर भी हर बार जीत की उम्मीद नहीं होती लेकिन पिच ने सुबह थोड़ी मदद की। उन्होंने अपनी नाबाद 55 रन की पारी को आत्मविश्वास का परिणाम बताया और कहा कि वह तकनीक पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने अक्षर पटेल का कैच पकड़ने को मैच के अहम पलों में से एक बताया।
मैन ऑफ द मैच साइमन हार्मर ने आठ विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे गेंद पुरानी होती गई पिच थोड़ी आसान हो गई थी, लेकिन खुद से सवाल पूछते हुए उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की और टीम को वापसी कराई। उन्होंने कहा कि वह आंकड़ों से ज्यादा टीम की जीत को महत्व देते हैं और सीरीज का अगला मैच जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।




