15 साल बाद घर में भारत की हार, 124 रन का टारगेट भी नहीं बचा पाया
By : dineshakula, Last Updated : November 16, 2025 | 5:27 pm
कोलकाता: भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 30 रन से हराकर इतिहास दोहरा दिया। टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से 15 साल बाद हार मिली है। पिछली बार 2010 में नागपुर में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
रविवार को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 9 विकेट पर सिर्फ 93 रन ही बना सका। कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वे एक दिन पहले गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हुए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर पूरे मैच में गेम चेंजर रहे और कुल 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच की इकलौती फिफ्टी (55*) दूसरी पारी में लगाई।
इससे पहले साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 153 रन पर आउट हो गई। टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 159 रन बनाए थे, जबकि भारत पहली पारी में 189 रन तक पहुंचा।
भारत की हार के प्रमुख कारण:
भारत की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए और केएल राहुल भी सिर्फ 1 रन बनाकर लौट गए। सुंदर और जुरेल ने 32 रन की साझेदारी से पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन हार्मर ने जुरेल को आउट कर मैच को साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। इसके बाद मिडिल ऑर्डर दबाव नहीं झेल सका।
दूसरा कारण रहा साइमन हार्मर की दमदार गेंदबाजी। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए। पहली इनिंग में उन्होंने जुरेल, सुंदर, जडेजा और अक्षर के विकेट लिए, जबकि दूसरी इनिंग में जुरेल, पंत, जडेजा और कुलदीप को आउट कर भारत की उम्मीदें खत्म कर दीं।
प्लेइंग-XI:
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश।




