बुमराह का जलवा बरकरार, लेकिन वर्कलोड को लेकर बहस जारी
By : dineshakula, Last Updated : September 11, 2025 | 6:00 am
दुबई: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एशिया कप में जोरदार वापसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी खिलाड़ी हैं। UAE के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने मात्र कुछ ओवरों के अंदर इन-फॉर्म बल्लेबाज आलिशान शराफु को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
बुमराह की घातक गेंदबाजी ने टीम को मजबूती जरूर दी, लेकिन उनके खेलने को लेकर उठ रहे सवाल भी चर्चा में बने हुए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने मैच से पहले कहा था कि बुमराह को UAE जैसे कमजोर विरोधी के खिलाफ खेलने की जरूरत नहीं थी और उन्हें आराम दिया जाना चाहिए था।
जडेजा ने तंज कसते हुए कहा था, “बुमराह को ऐसे मैच में क्यों खिलाना है? अगर आप उन्हें हर समय संभालते हैं, तो फिर UAE के खिलाफ क्यों नहीं? या तो आप उन्हें पूरी तरह से बचाइए, या फिर बिल्कुल मत। तर्क तो यही कहता है, लेकिन हम अक्सर तर्क से नहीं चलते। अगर बुमराह खेलते हैं, तो मैं हड़ताल पर चला जाऊंगा!”
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी कहा कि बुमराह को लेकर टीम को स्पष्ट रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आप खेलने आए हैं, तो फिर पूरा कमिटमेंट दिखाइए। सिर्फ रिकवरी या वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए नहीं, आप मुकाबला करने आए हैं।”
बुमराह ने हालांकि शुरुआती ओवरों में ही दिखा दिया कि वह क्यों इतने खास हैं। लेकिन एशिया कप और आगे के बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए उनका फिट रहना और वर्कलोड मैनेजमेंट करना टीम के लिए अहम बना रहेगा।




