ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार: छत्तीसगढ़ को 2,225 करोड़ की स्वीकृति

By : dineshakula, Last Updated : November 19, 2025 | 7:13 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में सड़क विकास को नई गति देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। धमतरी में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2,225 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपे। यह राशि राज्य के ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़कों के व्यापक विस्तार पर खर्च की जाएगी।

स्वीकृति पत्र प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति सिर्फ सड़क निर्माण का दस्तावेज नहीं, बल्कि किसानों और ग्रामीण परिवारों के सपनों को गति देने वाली राह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सड़कें गांवों को समृद्धि की मुख्यधारा से जोड़ेंगी और विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को मजबूत आधार प्रदान करेंगी।

केंद्र की इस मंजूरी से छत्तीसगढ़ के सुदूर और पिछड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे कृषि, व्यापार और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा।