परिणीति चोपड़ा के बेटे नीर के लिए प्रियंका और निक का तोहफा वायरल मौसी मिमी और मौसा निक का प्यार देख फैंस हुए खुश

By : dineshakula, Last Updated : November 22, 2025 | 12:29 pm

नई दिल्ली: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra) ने अपने न्यूबॉर्न बेटे नीर के लिए मौसी प्रियंका चोपड़ा, मौसा निक जोनस और भांजी मालती मैरी से मिले खास तोहफों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें बेबी शूज, हेयरब्रश और न्यूबॉर्न कपड़े दिख रहे हैं. ये सभी गिफ्ट प्रियंका और निक ने छोटे नीर के लिए भेजे हैं.

पोस्ट साझा करते हुए परिणीति ने कैप्शन लिखा कि नीर पहले से ही बिगड़ रहा है. इसके साथ उन्होंने बेटे की तरफ से प्रियंका को मिमी मौसी, निक को निक मौसा और मालती मैरी को मालती दीदी कहते हुए उनका धन्यवाद किया.

Parineeti Kid

Parineeti Kid

परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम हाल ही में सार्वजनिक किया है. 19 अक्टूबर को जन्मे बेटे नीर के एक महीना पूरे होने पर कपल ने नीर नाम को साझा करते हुए लिखा कि उन्हें अपने जीवन की शाश्वत बूंद में शांति मिली है.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. दोनों की मुलाकात और लव स्टोरी लंदन में शुरू हुई थी, जहां उन्होंने पढ़ाई की है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति आखिरी बार अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं, जबकि इन दिनों वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ लगातार जुड़ी हुई हैं.

Parineeti Chopra Gift

Parineeti Chopra Gift