रायपुर में करन ट्रैवल्स पर EOW-ACB की बड़ी छापेमारी, नेताओं-अधिकारियों की विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज जब्त
By : dineshakula, Last Updated : November 26, 2025 | 12:01 am
रायपुर | छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (liquor scam) की जांच के बीच मंगलवार शाम रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित पिथलिया कॉम्प्लेक्स में EOW-ACB ने करन ट्रैवल्स के ऑफिस पर छापा मारा। टीम ने करीब दो घंटे तक रिकॉर्ड खंगाले और संचालक जयंती भाई तथा उनके बेटे करण से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए, जिनमें कई प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों की विदेश यात्राओं व कश्मीर, तिरुपति, उदयपुर जैसे स्थानों की यात्रा से जुड़े रिकॉर्ड शामिल बताए जा रहे हैं।
जांच टीम को संदेह है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करन ट्रैवल्स के जरिए नेताओं व अधिकारियों के एयर टिकट और होटल बुकिंग कैश में कराई गई थीं और यह नकद रकम शराब घोटाले से निकले काले धन से दी गई थी। इसी कड़ी में EOW-ACB ने ऑफिस से मिले दस्तावेजों के आधार पर पिता-पुत्र से भुगतान, बुकिंग और यात्रा विवरण को लेकर पूछताछ जारी रखी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, आगे भी कुछ और स्थानों पर छापेमारी हो सकती है।
छापेमारी शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई, जिसमें टीम को VIP ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े कई अहम कागजात मिले हैं। इससे पहले 22 नवंबर को भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में शराब घोटाले से जुड़े आठ ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद हुए थे।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच ED और ACB द्वारा समानांतर रूप से की जा रही है। ED द्वारा ACB में दर्ज FIR में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का आरोप है। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह घोटाला तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के समय IAS अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के तत्कालीन MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए संचालित किया गया था। सभी जब्त दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आगे की जांच में शामिल की जा रही है।



