छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में ED की बड़ी कार्रवाई

By : dineshakula, Last Updated : November 27, 2025 | 2:25 pm

रायपुर। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कथित रिश्वतखोरी और अनियमितताओं की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम यह एक्शन उन आरोपों के आधार पर कर रही है, जिनमें मेडिकल कॉलेजों से संबंधित रिश्वत लेने और नियमों के उल्लंघन के संकेत मिले थे।

मामले में इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी छापेमारी कर चुका है। वर्तमान कार्रवाई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चल रही है। ईडी की टीमें संदिग्ध दस्तावेजों, लेन-देन और संबंधित सबूतों की तलाश कर रही हैं।