व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, अफगान शरणार्थी गिरफ्तार—2 नेशनल गार्ड्स घायल
By : dineshakula, Last Updated : November 27, 2025 | 2:36 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 27, 2025 | 2:36 pm
वॉशिंगटन। अमेरिका में बुधवार को व्हाइट हाउस (white house) के पास फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें नेशनल गार्ड्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक अफगान शरणार्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था और अप्रैल 2025 में उसे शरणार्थी का दर्जा मिला था।
एफबीआई के अनुसार, लाकनवाल ने दोपहर करीब 2:15 बजे फैरागट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसने पहले एक महिला गार्ड को सीने में और फिर सिर में गोली मारी। इसके बाद उसने दूसरे गार्ड पर भी गोली चलाई। उसी दौरान पास खड़े तीसरे गार्ड ने जवाबी फायरिंग की और चार गोलियां चलाकर हमलावर को काबू कर लिया। आरोपी को लगभग बिना कपड़ों के एम्बुलेंस में ले जाया गया।
ट्रम्प बोले—यह आतंकी हमला, अफगान शरणार्थियों की एंट्री रोकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल हर व्यक्ति को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। ट्रम्प ने तुरंत प्रभाव से अमेरिका में अफगान शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
10 साल अफगान सेना में सेवा कर चुका था हमलावर
NBC न्यूज के मुताबिक, लाकनवाल का परिवार अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में रहता है। वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ वॉशिंगटन के बेलिंगहैम शहर में रहता था। रिश्तेदारों ने बताया कि वह अफगान सेना में 10 साल तक तैनात रहा और कई बार अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ संयुक्त ऑपरेशन में भी शामिल हुआ था। आखिरी बार उसकी परिवार से बातचीत तब हुई थी, जब वह अमेजन कंपनी में काम कर रहा था।
अमेरिका ने अफगान नागरिकों की इमिग्रेशन प्रक्रिया रोकी
हमले के बाद अमेरिकी सिटिजन और इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) ने अफगान नागरिकों की सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं। एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा जांच और वेटिंग सिस्टम की दोबारा समीक्षा की जाएगी। USCIS ने साफ बताया कि अमेरिकी जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए यह कड़ा फैसला लेना पड़ा।