भारत की शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका
By : dineshakula, Last Updated : November 27, 2025 | 2:40 pm
भारतीय टीम (Team India) की लगातार खराब टेस्ट परफॉर्मेंस के बाद अब चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ गया है कि वे घरेलू क्रिकेट में चमक दिखा रहे “टेस्ट स्पेशलिस्ट” खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें। भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है और कई खिलाड़ी लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी किस्मत अब खुल सकती है।
1. सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज पहले भी टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट में 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी दमदार है—60 मैचों में 4863 रन, औसत 65.15। टीम से बाहर होने के बावजूद उन्होंने फिटनेस और फॉर्म पर जबरदस्त काम किया है। अगले साल अगस्त में भारत की टेस्ट सीरीज है, जिसमें वे दावेदार हो सकते हैं।
2. यश राठौड़
विदर्भ के बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाया हुआ है।
27 फर्स्ट क्लास मैच में 61.22 की औसत से 2449 रन, 9 शतक और 11 अर्धशतक।
2024-25 रणजी सीज़न में उन्होंने सिर्फ 18 पारियों में 960 रन बनाए—5 शतक और 3 फिफ्टी के साथ वे पूरे सीजन के सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। हर पोजीशन पर खेलने की क्षमता उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
3. बाबा इंद्रजीत
तमिलनाडु के दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत 52.63 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 रन बना चुके हैं।
17 शतक और 31 अर्धशतक उनके अनुभव को साफ दिखाते हैं। 2013 से लगातार स्थिर प्रदर्शन कर रहे इंद्रजीत टीम इंडिया की दावेदारी में मजबूती से बने हुए हैं।
4. ऋतुराज गायकवाड़
हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अब टेस्ट टीम के लिए भी तैयारी में हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45.59 की औसत से 3146 रन और 9 शतक—उनकी लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें टेस्ट के लिए परफेक्ट बनाती है।
5. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है। घरेलू क्रिकेट में 47.41 की औसत से 5026 रन, 14 शतक और 21 अर्धशतक।
हाल के समय में पृथ्वी ने फिटनेस पर काफी काम किया है। सिलेक्टर्स एक बार फिर उन्हें मौका दे सकते हैं, क्योंकि पृथ्वी टेस्ट फॉर्मेट में गेम बदलने की क्षमता रखते हैं।



