PM मोदी ने महिला सुरक्षा के लिए देशभर में नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान

By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2025 | 4:52 pm

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ – 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का समापन IIM नवा रायपुर में हुआ। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए देशभर में डायल 112 की तरह एक नया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर चर्चा हुई और गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया पर फोकस किया गया। सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों, राज्यों के इनपुट और पिछली सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अंतिम गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार किया गया। देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर भी विचार-विमर्श हुआ और ‘मॉडल स्टेट’ चुना गया, जिसकी बेहतरीन प्रैक्टिस पूरे देश में लागू की जाएगी।

कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के 30 छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों से करियर और परीक्षा संबंधी सवालों पर चर्चा की और मार्गदर्शन दिया।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 घंटे की मैराथन बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और देशभर की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।