नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू युवक की लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन उग्र
By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2025 | 1:45 pm
नई दिल्ली: नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में बांग्लादेश (Bangladesh) के उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. यह प्रदर्शन भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की कथित भीड़ द्वारा पिटाई और हत्या के बाद हुआ. प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग के सामने सुरक्षा बाधाओं को पार करते हुए नारे लगाए और न्याय तथा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग विरोध में शामिल हुए. कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बाड़ तोड़ने का प्रयास किया. विरोध का उद्देश्य भारत में बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ कथित बढ़ती हिंसा का विरोध करना और दोषियों को सजा दिलाने की मांग करना है.
प्रदर्शन देश के कई शहरों में फैल गया और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसमें भाग लिया. सुरक्षा कड़े कर दी गई थी ताकि तनाव और बढ़ने से रोका जा सके.
यह विरोध बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की लिंचिंग की खबर के बाद हुआ, जिसने भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बहस और चिंता को जन्म दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया और स्थिति को संभालने की कोशिश की.
प्रदर्शन के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संवाद भी बढ़ा और इस मामले को लेकर बयानबाजी जारी है, जिससे राजनैतिक तनाव बढ़ सकता है.
Massive protest outside the Bangladesh High Commission in New Delhi by @VHPDigital following the lynching and killing of Dipu Chandra Das, a Bangladeshi Hindu by a mob in Mymensingh. Pic @shashiskashyap @the_hindu pic.twitter.com/spanZvY7mR
— Nistula Hebbar (@nistula) December 23, 2025




