लाल किला ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी हमला, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा

By : dineshakula, Last Updated : November 12, 2025 | 8:56 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम विस्फोट को एक आतंकी घटना घोषित किया गया। कैबिनेट ने इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राष्ट्रविरोधी ताकतों की कायराना हरकत बताया।

बैठक में कैबिनेट ने आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को दोहराया और भरोसा दिलाया कि इस हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कैबिनेट ने इस आतंकी घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मंत्रिपरिषद ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि इस घटना की जांच पूरी तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि दोषियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके।