RSS-BJP की संगठन शक्ति की तारीफ पर दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी बोले – आपने बदमाशी कर दी

By : ira saxena, Last Updated : December 28, 2025 | 8:22 pm

नई दिल्ली: कांग्रेस को आरएसएस–बीजेपी के संगठन से सीखने की सलाह देने वाले बयान के चौबीस घंटे बाद वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की राहुल गांधी से मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते हुए मजाकिया लहजे में कहा, “कल आपने बदमाशी कर दी.” इस टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह समेत आसपास खड़े कांग्रेस नेता हंस पड़े.

यह मुलाकात कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई. मुख्य कार्यक्रम के बाद चाय-नाश्ते का आयोजन किया गया था, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह आमने-सामने आए. उस समय सोनिया गांधी भी वहां मौजूद थीं.

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संगठनात्मक ताकत की तारीफ करने के बाद पार्टी के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि RSS और BJP में संगठन की ऐसी शक्ति है कि ज़मीनी स्तर से कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बन जाते हैं. उन्होंने इसे संगठन की ताकत का उदाहरण बताया.

यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक होने वाली थी. दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को टैग भी किया था. इससे पार्टी के अंदर नेतृत्व और संगठन को लेकर सवाल खड़े हो गए.

BJP ने इस बयान को तुरंत लपकते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. भाजपा नेताओं ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने खुद मान लिया है कि कांग्रेस संगठनात्मक रूप से कमजोर है, जबकि RSS और BJP मजबूत ढांचे के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी से इस पर खुलकर जवाब देने की मांग भी की.

विवाद बढ़ने के बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने केवल संगठन की क्षमता की बात की है, न कि RSS या BJP की विचारधारा का समर्थन किया है. उन्होंने दोहराया कि वे RSS, BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विचारधारा के विरोधी हैं.