नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री लेंगे अफसरों की क्लास योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगी सख्त चर्चा
By : hashtagu, Last Updated : January 1, 2026 | 8:43 am
रायपुर, छत्तीसगढ़: नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक आज 1 जनवरी को सुबह 11.30 बजे मंत्रालय के पांचवें फ्लोर पर बने नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री एक बार फिर शासन की दिशा और कार्यशैली पर अफसरों से सीधा संवाद करेंगे।
बैठक में सभी सचिवों के साथ साथ विभागाध्यक्ष निदेशक और प्रबंध निदेशक भी शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस बैठक में शासन की प्राथमिकताओं भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। खास तौर पर सरकारी योजनाओं के बेहतर और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं।
विभाग की ओर से अधिकारियों से समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। बताया गया है कि यह बैठक शासन की नीतियों को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ साथ अधिकारियों से जवाबदेही भी तय कर सकते हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस तरह की बैठकें सरकार और अधिकारियों के बीच समन्वय को मजबूत करती हैं। पूर्व में हुई बैठकों के बाद विभागीय कार्यों में तेजी और योजनाओं के धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठक से भी आगामी वर्ष के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय होंगे।
बैठक के दौरान सभी विभाग अपने अपने कार्यों की स्थिति और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री नए साल की शुरुआत में ही शासन के कामकाज की दिशा तय कर प्रशासनिक मशीनरी को एक्टिव मोड में लाने के संकेत देंगे।


