तिलक वर्मा को उबरने में समय, टीम इंडिया में संभावित बदलाव पर हो रही चर्चा

By : hashtagu, Last Updated : January 10, 2026 | 10:29 am

राजकोट:  टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और अगर वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो टीम संयोजन में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है।

विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान तिलक वर्मा को अचानक पेट और ग्रोइन में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या सामने आई, जिसके बाद उनकी आपात सर्जरी करनी पड़ी। सर्जरी सफल रही है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए कम से कम तीन से चार हफ्ते आराम की सलाह दी है।

इस चोट के चलते तिलक वर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की संभावना है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि तिलक अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और अपनी रिकवरी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी की स्थिति में चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि मध्यक्रम में उनकी जगह कौन लेगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम को किसी ओपनर की नहीं बल्कि एक भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत होगी। उन्होंने श्रेयस अय्यर को एक मजबूत विकल्प बताया है, वहीं युवा खिलाड़ी रियान पराग का नाम भी चर्चा में है।

तिलक वर्मा ने हाल के समय में टी20 क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित की है और बड़े मुकाबलों में मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। ऐसे में अगर वह वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। चयनकर्ताओं की नजर अब फिटनेस रिपोर्ट और आने वाले मैचों के प्रदर्शन पर टिकी हुई है।