रायपुर में 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबला, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी टक्कर

By : hashtagu, Last Updated : January 12, 2026 | 7:22 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) की मेजबानी करने जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

इस मुकाबले को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। बड़ी संख्या में पुलिस बल और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। दर्शकों से समय से पहले स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है, क्योंकि पहली पारी खत्म होने के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह टी20 सीरीज कुल 5 मैचों की होगी, जिसमें रायपुर को एक अहम मुकाबले की मेजबानी मिली है। इससे पहले भी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जहां दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच खास माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी के लिहाज से मैदान में उतरेंगी। रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच होने से छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।