ईरान में प्रदर्शनकारियों को ट्रंप का संदेश- मदद रास्ते में, रूस को चेतावनी से बढ़ा वैश्विक तनाव

By : hashtagu, Last Updated : January 13, 2026 | 11:10 pm

वॉशिंगटन/तेहरान। ईरान (Iran) में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए ईरान के लोगों से प्रदर्शन जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि “मदद रास्ते में है।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह मदद किस रूप में होगी। इसके साथ ही ट्रंप ने ईरान के मौजूदा हालात को लेकर रूस को भी कड़ी चेतावनी दी है।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में विरोध प्रदर्शनों पर सरकारी कार्रवाई तेज हो गई है। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, हालिया हिंसा में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और हजारों को हिरासत में लिया गया है। ट्रंप ने कहा कि जब तक ईरानी सरकार अपने नागरिकों पर हिंसा बंद नहीं करती, तब तक अमेरिका ईरान के साथ किसी भी तरह की बातचीत आगे नहीं बढ़ाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए कि ईरान पर दबाव और बढ़ाया जाएगा। इसके तहत ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंध और टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ट्रंप के बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

इस बीच रूस ने अमेरिका के रुख पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूसी सरकार ने कहा है कि ईरान के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप अस्वीकार्य है और अगर अमेरिका किसी तरह की सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसके गंभीर और दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। रूस ने चेतावनी दी कि इस तरह के कदम से पूरा पश्चिम एशिया अस्थिर हो सकता है।

ईरान में प्रदर्शन, अमेरिका के सख्त बयान और रूस की चेतावनी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। हालात पर दुनिया भर की नजर बनी हुई है।