मपी की सिवनी जिला जेल से रेप केस के 3 कैदी फिल्मी अंदाज में फरार, जेल सुरक्षा पर उठे सवाल
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2026 | 10:35 am
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2026 | 10:35 am
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिला जेल की ऊंची दीवार फांदकर (jail break) तीन कैदी फरार हो गए। फरार हुए तीनों कैदी दुष्कर्म के मामलों में आरोपी थे और जिला जेल में बंद थे। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों कैदियों ने जेल से भागने के लिए पहले से पूरी योजना बनाई थी। जेल में तैनात प्रहरियों को गुमराह करने के लिए कैदियों ने आपस में झगड़ा शुरू किया। इसी दौरान जब सुरक्षाकर्मी उनका ध्यान संभालने में लगे रहे, तभी तीनों कैदी मौके का फायदा उठाकर जेल की ऊंची दीवार फांदते हुए फरार हो गए।
कैदियों के फरार होने की जानकारी उस समय सामने आई जब जेल में नियमित गिनती की जा रही थी। गिनती के दौरान तीन कैदी कम पाए गए, जिसके बाद पूरे जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिवनी जिले की सर्किल जेल नगझर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी जेल प्रबंधन को चकमा देकर फरार हो चुका है। उस मामले में हत्या के आरोप में सजा काट रहा कैदी केहरी सिंह पानी की मोटर चालू करने के बहाने जेल प्रहरी के साथ बाहर गया था और मौका पाकर फरार हो गया था, जिसके बाद संबंधित जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया था।
लगातार जेल से कैदियों के फरार होने की घटनाओं ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फरार कैदियों की तलाश में दबिश दे रही है और जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।