CGMSC घोटाला: ED ने शशांक चोपड़ा को रिमांड पर लिया, मनी ट्रेल और टेंडर गड़बड़ी की होगी पूछताछ
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2026 | 1:56 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को कस्टोडियल रिमांड पर लिया है। ED ने उन्हें विशेष अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। अब एजेंसी शशांक चोपड़ा से मनी ट्रेल, टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और वित्तीय लेनदेन को लेकर गहन पूछताछ करेगी।
ED के अनुसार, CGMSC के तहत मेडिकल उपकरण, रिएजेंट और अन्य सामग्री की खरीदी में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। जांच में सामने आया है कि टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर कर चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया और इसके बदले भारी कमीशन का लेनदेन हुआ। शशांक चोपड़ा को इस पूरे नेटवर्क का अहम कड़ी और मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
इस मामले में पहले भी ED ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान बैंक खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट, डीमैट अकाउंट, लग्जरी वाहन और अन्य संपत्तियों को जब्त या फ्रीज किया गया है। जांच एजेंसी का कहना है कि घोटाले की रकम को अलग-अलग माध्यमों से घुमाया गया और कई लोगों के नाम पर निवेश किया गया।
ED की रिमांड के दौरान शशांक चोपड़ा से यह भी पूछा जाएगा कि घोटाले से जुड़े अन्य कारोबारी, अधिकारी और बिचौलिये कौन-कौन हैं और पैसा कहां-कहां लगाया गया। एजेंसी का फोकस पूरे मनी ट्रेल को जोड़ने और इस घोटाले में शामिल सभी लोगों की भूमिका सामने लाने पर है।
छत्तीसगढ़ में CGMSC घोटाले को लेकर जांच लगातार आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




