ग्रीनलैंड विवाद पर ट्रंप का टैरिफ अटैक, डेनमार्क-यूके-फ्रांस समेत 8 देशों पर 10% शुल्क
By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2026 | 11:29 pm
वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ग्रीनलैंड (Greenland) को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा आर्थिक कदम उठाया है। ट्रंप ने डेनमार्क (Denmark), यूनाइटेड किंगडम (UK), फ्रांस (France) समेत आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क (Import Tariff) लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ उन देशों पर लगाया गया है जिन्होंने अमेरिका की ग्रीनलैंड योजना का खुलकर विरोध किया है।
ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम (Strategic Importance) है और राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने साफ किया कि जो देश अमेरिका की इस योजना में बाधा डालेंगे, उन्हें आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगर आगे भी विरोध जारी रहा तो यह टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक किया जा सकता है।
इस फैसले के बाद यूरोप में नाराजगी देखने को मिल रही है। डेनमार्क सरकार ने इसे दबाव की राजनीति (Pressure Politics) बताया है, जबकि फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा है कि ग्रीनलैंड एक स्वायत्त क्षेत्र (Autonomous Region) है और उस पर किसी तरह का बाहरी दबाव स्वीकार नहीं किया जा सकता।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम अमेरिका और यूरोपीय देशों के रिश्तों (Relations) में तनाव बढ़ा सकता है। साथ ही नाटो (NATO) सहयोगियों के बीच मतभेद गहराने की आशंका भी जताई जा रही है।
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप का यह रुख वैश्विक राजनीति (Global Politics) और अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Trade) दोनों पर असर डाल सकता है। आने वाले दिनों में इस फैसले पर यूरोपीय देशों की प्रतिक्रिया और जवाबी कदम पर सबकी नजर रहेगी।



