Innova HyCross: बिना बिजली के चार्ज हो जाती है इनोवा हाईक्रॉस
By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2022 | 3:41 pm
खुद से होती है चार्ज
नई इनोवा को इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) नाम से लॉन्च किया गया है. इनोवा के इस हाइब्रिड मॉडल की खासियत यह है कि ये सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. मतलब कि इस कार को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होगी बल्कि यह चलते-चलते खुद से चार्ज होती है. और दूसरी तरफ हाइब्रिड होने के चलते इसका माइलेज भी काफी ज्यादा मिल जाता है.
कीमत
इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर या TNGA चेसिस पर बनी है. बात करें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये से लेकर होकर 28.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
इनोवा हाईक्रॉस सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वेरिएंट्स ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा. VX वेरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर मॉडल में बेचा जाएगा. इसके अलावा पेट्रोल मॉडल दो ट्रिम्स G और GX में उपलब्ध होगा, दोनों मॉडल 7-सीटर और 8-सीटर में उपलब्ध होंगे.
नई इनोवा हाईक्रॉस 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसका सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर गैसोलीन इंजन के साथ आएगा जो कि 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं इसका लोअर वैरिएंट जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं दिया गया है औऱ यह 16.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कलर ऑप्शन
इनोवा हाईक्रॉस में सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक कलर स्कीम मिल जाती है. इसके इंटीरियर को 2 कलर स्कीम चेस्टनट और ब्लैक एंड डार्क चेस्टनट में तैयार किया गया है.
वारंटी
इनोवा हाईक्रॉस पर 3 साल या 100,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल या 220,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंड वारंटी दी जा रही है. दूसरी तरफ 3 साल तक फ्री रोड साइड सर्विस और हाइब्रिड मॉडल की बैटरी पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है.