सुप्रीम समर्थन मिला ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली’ योजना को : छत्तीसगढ़ में बढ़ा उत्साह

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 7:33 am

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना free power) को जनता से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। जिले में अब तक 515 लोगों ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है।

इस योजना के अंतर्गत सोलर रूफ-टॉप सिस्टम पर ₹45,000 से ₹1,08,000 तक की भारी सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आरंभिक लागत बहुत कम हो गई है और आम नागरिक भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

खैरागढ़ में अब तक 23 लाभार्थियों के घरों में सिस्टम लग चुका है और वे ग्रिड से अपनी निर्भरता कम कर ‘मुफ्त बिजली’ की ओर बढ़ रहे हैं।

यह विकास राज्य में हरित ऊर्जा एवं ऊर्जा-स्वावलंबन की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।