इंसाफ की गुहार में तहसीलदार के पैर पकड़ बैठीं आदिवासी महिलाएं, बोलीं—हमारी जमीन दिला दो
By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 7:30 am
By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 7:30 am
श्योपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur district) के कराहल आदिवासी (tribal) विकासखंड में जमीन पर कब्जे को लेकर एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। यहां भू माफिया और दबंगों के अवैध कब्जे से अपनी जमीन छुड़वाने की गुहार लगाते हुए दो आदिवासी महिलाएं तहसीलदार रोशनी शेख के पैरों में गिर पड़ीं। वर्षों से अपनी जमीन वापस पाने की लड़ाई लड़ रहीं इन महिलाओं को जब दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला, तो वे मजबूरी में तहसीलदार के पैर पकड़कर इंसाफ की मांग करने लगीं।
घटना तब हुई जब कराहल तहसील की तहसीलदार रोशनी शेख दफ्तर की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं। तभी दो आदिवासी महिलाएं उनके पैर पकड़कर दबंगों के कब्जे से जमीन छुड़वाने की गुहार लगाने लगीं। यह देखकर तहसीलदार ने भी मानवता दिखाते हुए सीढ़ियों पर ही बैठकर महिलाओं की बात सुनी। उन्होंने दोनों पीड़ित महिलाओं से बात की और उनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि दबंगों के कब्जे से उनकी जमीन मुक्त कराई जाएगी।
आदिवासी महिलाओं का कहना है कि वे कई बार कराहल के अफसरों से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार अनदेखी और दबंगों के डर के बीच जब कहीं से न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने आखिरकार तहसीलदार के पैर पकड़कर अपनी पीड़ा बयां की और न्याय की गुहार लगाई।