रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी (Extreme heat) में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। जांजगीर में ही अकेले चार मौतें हुई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में लू (Heat wave in 16 districts) का अलर्ट जारी किया था, इसका असर भी देखने को मिला। रात 9 बजे तक हीट वेव चलती रही। आज 21 जिलों में लू का यलो अलर्ट है। बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं।
रायपुर, दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले में हीट इंडेक्स 50-60°C है। वहीं, बाकी सभी जिलों में हीट इंडेक्स 40-50°C के बीच है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बिलासपुर में 46.8 और रायपुर में पारा 46.4 डिग्री। 10 जिलों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है।
इसी तरह गरियाबंद जिला अस्पताल में एसी की सर्विसिंग कर रहा मैकेनेकिन गैस रिफलिंग केन फटने से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे रायपुर रेफर किया गया है।
जांजगीर-चांपा में लू-गर्मी से 4 की मौत
जांजगीर-चांपा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में नौतपा में सूरज की तपिश के बीच शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें 2 ट्रक ड्राइवर, 1 ट्रक हेल्पर और एक किसान की जान गई है।चारों लोग बेहोश होकर गिरे हैं और दोबारा उठे नहीं। बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर आज रणनीति तय करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन