मोदी सरकार के 100 दिन : भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बेमिसाल कार्यों का किया जिक्र

By : hashtagu, Last Updated : September 21, 2024 | 12:11 am

रायपुर, 20 सितंबर (आईएएनएस)। मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये 100 दिन अद्वितीय रहे हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि तीन करोड़ गरीबों को आवास प्रदान किए जाएंगे, और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, लगभग एक करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल लगाने का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि 55,000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। नेशनल हाईवे एवं एक्सप्रेस हाईवे की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

उन्होंने रेलवे की योजनाओं के लिए लगभग चार लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात कही। इसके अलावा, कृषि क्षेत्र के लिए 55,000 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा।

अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना के लॉन्च की भी जानकारी दी और इसे मोदी सरकार के 100 दिन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शामिल किया।

इसके अलावा, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मिलने के मामले पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। अगर कुछ भी गलत हुआ है तो सीएम चंद्रबाबू नायडू उचित कार्रवाई करेंगे।