रायपुर में 110 फीट का रावण, 200 जवान तैनात, 30 मिनट की आतिशबाजी

By : dineshakula, Last Updated : October 2, 2025 | 11:43 am

रायपुर: देशभर में आज विजयादशमी (Vijaydashami) पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी मैदान में 110 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 200 से ज्यादा RPF, GRP और जिला पुलिस बल के जवान बंदूक के साथ तैनात रहेंगे।

रावण दहन के बाद 30 मिनट तक भव्य आतिशबाजी होगी, जिसके लिए बंगाल से आतिशबाजों की टीम बुलाई गई है। यह टीम इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर से रंग-बिरंगे पटाखों को हवा में छुड़ाएगी। आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे।

WRS मैदान रेलवे ट्रैक के पास है, इसलिए ट्रैक की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई है। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार 15-20 किमी प्रति घंटा रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ट्रेनें रोकी भी जा सकेंगी।

इस आयोजन की खास बात यह है कि रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए जाते हैं। पुतले को तैयार करने में करीब एक महीना लगता है। स्थानीय युवाओं की टीम इसे तैयार करती है। यह आयोजन पिछले 55 वर्षों से हो रहा है और पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है।

आयोजन स्थल को आतिशबाजी के लिए खास रूप से सजाया गया है। अनार और दानों की लंबी लड़ियाँ इस तरह लगाई गई हैं कि आसमान में शोलों की बारिश जैसी दिखाई देती है।

दुर्ग, रायगढ़ और बिलासपुर में भी खास तैयारी:

  • दुर्ग: जिले में 98 स्थानों पर रावण दहन की तैयारी, 600 पुलिसकर्मी तैनात।

  • रायगढ़: नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट, रामलीला मैदान में 51 फीट और मिनी स्टेडियम में 45 फीट के रावण जलेंगे।

  • बिलासपुर: पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान और साइंस कॉलेज समेत 10 से ज्यादा जगहों पर 60 से 101 फीट ऊंचे रावण दहन होंगे। यहां भी भव्य आतिशबाजी होगी।

सुरक्षा को लेकर सतर्कता:
WRS मैदान के पास रेलवे ट्रैक होने के कारण अमृतसर हादसे जैसी घटना दोहराने से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल पूरे आयोजन स्थल पर नजर रखेंगे। फायर सेफ्टी टीम भी तैनात रहेगी।