छत्तीसगढ़ में रावण दहन की धूम, रायपुर में जला 101 फीट का पुतला
By : dineshakula, Last Updated : October 2, 2025 | 8:46 pm
रायपुर: देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी विजयादशमी (Vijaya Dashmi) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन किया गया। भगवान राम रथ पर सवार होकर पहुंचे और रावण दहन की परंपरा निभाई गई। इसके बाद आसमान आतिशबाजियों से रोशन हो गया।
LIVE-दशहरा उत्सव कार्यक्रम,WRS कॉलोनी,रायपुर https://t.co/5YdPQAjofc
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 2, 2025
कोंडागांव और अंबिकापुर में बारिश के बीच रावण दहन हुआ, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। लोगों ने छाते लेकर कार्यक्रम में भाग लिया और त्योहार का आनंद उठाया।
दुर्ग जिले में 98 स्थानों पर रावण दहन के आयोजन किए गए, जिनमें से 21 बड़े कार्यक्रम रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 600 पुलिस जवान तैनात किए गए। भिलाई में भी भगवान राम रथ पर सवार होकर पहुंचे और रावण दहन किया गया।
रायगढ़ में नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया, जिसे वहां का सबसे बड़ा पुतला बताया गया।
बिलासपुर में भी दशहरा उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया गया। पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक और साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक स्थानों पर रावण के 60 से 100 फीट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया।
