रायपुर। राजीव भवन रायपुर में प्रातः सेवा दल परंपरा अनुसार ध्वज बंदन किया गया वंदे मातरम गायन ध्वजारोहण ध्वज गीत राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी गई ध्वज्वन्दन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण ताम्रकार प्रदेश मुख्य संगठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) थे ध्वजरक्षक संतोष पांडेय अतिरिक्त प्रदेश मुख्य संगठक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल थे। जहां मोदी सरकार के तिलस्म को तोड़ने के लिए लोकसभा में उसकी काट खोजने पर मंथन भी हुआ।
ध्वज्वन्दन कार्यक्रम के पश्चात सभागार में आयोजित शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप नारायण मिश्रा राष्ट्रीय सचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्षता अरुण ताम्रकार प्रदेश मुख्य संगठक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल थे विशेष अतिथि श्रीमती मंजूलता आनंद प्रदेश महिला संगठक छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सेवादल संस्थापक डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र ने कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल स्थापना दिवस (Congress Seva Dal Foundation Day) पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस व सेवादल के इतिहास पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारे संगठन का इतिहास देश की आजादी की लड़ाई का इतिहास है हमारे पूर्वजों ने संघर्ष कर देश को आजादी दिलाई उसे आजादी को हमें कायम रखना है प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा एवं नगरी निकाय चुनाव के लिए कमरकस लेना है इस लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना है।
इस अवसर पर राजेश प्रसाद गुप्ता प्रदीप ताम्रकार रोशन सिंह राजपूत डॉ जयप्रकाश बारले तेजस्विनी वर्मा प्रीति सिंह अमित खंडेलवाल होरीलाल साहू देव कुमार पांडे दिनेश पटेल मनहरण लाल वर्मा शकील अहमद मुन्ना यशवंत गुरु कुंज राम साहू दिगंबर साहू संतोष यादव विजय चौहान जसपाल सिंग लता नंद कल्याण सिंह नियाज खान मनोज महंत संतलाल साहू घनश्याम साहू जगत शर्मा राजेश प्रसाद शर्मा कौशल्या यादव अंजली भारती देवचरण मारकंडे इंदु भूषण पटवार बागेश्वर पटेल होरीलाल कश्यप श्याम साहू लोमस पटेल नंदलाल कश्यप महेंद्र साहू सहित भारी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित है।
यह भी पढ़ें : Political Story : विधानसभा ‘चुनावी’ जीत के BJP ने ‘खोले’ राज! अब लोकसभा की बारी