कालियाबोर, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन (rule) के दौरान वोट बैंक की राजनीति के लिए असम (Assam) की जमीन (land) घुसपैठियों (infiltrators) को सौंप दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण राज्य में अवैध घुसपैठ (illegal infiltration) बढ़ी और स्थानीय लोगों की जमीन, जंगल और पहचान खतरे में पड़ गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने असम की संस्कृति (culture), परंपरा और जनसंख्या संतुलन की अनदेखी की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति (negative politics) के कारण आम लोगों का भरोसा टूट गया और राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा डबल इंजन सरकार (double engine government) असम की जमीन और पहचान की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और राज्य के मूल निवासियों के अधिकार सुरक्षित किए जाएंगे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने असम में हो रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नई रेलवे परियोजनाएं, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे (infrastructure) के काम से असम तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा (BJP) विकास और सुशासन (good governance) के कारण आज लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।