Chhattisgarh में 15 ‘IPS’ अधिकारी इधर से उधर
By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 8:31 pm

रायपुर। Chhattisgarh शासन ने बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 15 IPS अधिकारियों के जिले बदल दिए गए हैं। वहीं दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव को हटाकर वहां से कबीरधाम जिले में तैनाती दी गई है।
सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सेनानी 13वीं बटालियन,कोरबा भेजा गया है। आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा से सूरजपुर एसपी बनाया गया है। कांकेर के एसपी रहे शलभ सिन्हा को दुर्ग का जिम्मा दिया गया है।
इसी तरह बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग को हटाकर सेनानी 19वीं बटालियन,जगदलपुर भेजा गया है और बलरामपुर की कमान लाल उमेद सिंह को दी गई है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के एसपी टीआर कोशिमा को हटाकर सेनानी 2रीं बटालियन सकरी बिलासपुर भेजा गया है। और दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : Surajpur : महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आप का प्रदर्शन