Arvind केजरीवाल की ‘चिट्ठी’ PM मोदी तक उड़ी!, Twitter पर रिकार्ड Views
By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 9:04 pm
आज उन्होंने Twitter पर PM मोदी को लिखे पत्र (Letter to PM Modi) को पोस्ट कर लिखा, अगर देश के प्रधानमंत्री ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने से मना करते हैं तो लोग फिर न्याय के लिए कहां जाएंगे ?। प्रधानमंत्री जी, आप देश के पिता समान हैं। आप ग़ैर बीजेपी सरकारों को काम करने दें, उनका काम रोकें नहीं। लोग आपके अध्यादेश से बहुत नाराज़ हैं। मेरे लिए कल की नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होना संभव नहीं होगा। इस लाइन को लिखने के बाद उनके ट्विटर पर रिकार्ड Views मिले हैं। 706 K- Views जो अभी बढ़ ही रहा है। 2 हजार 139 रीट्विट मिले है। जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आइए देखिए उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा।
अनूप पांडे ने कहा, PM मोदी की तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी आप
उत्तर प्रदेश के निर्वतमान सहप्रभारी अनूप पांडे ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आवाज पूरे देश की अब आवाज बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही ने दिल्ली की जनता के अधिकारों का हनन किया है। कहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जो अधिकार दिए थे। उस पर मोदी सरकार ने रातोरात अध्यादेश लाकर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है। इसका जवाब आने वाले समय में जनता लोकसभा चुनाव में देगी।
अगर देश के प्रधानमंत्री ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने से मना करते हैं तो लोग फिर न्याय के लिए कहाँ जाएँगे ?
प्रधानमंत्री जी, आप देश के पिता समान हैं। आप ग़ैर बीजेपी सरकारों को काम करने दें, उनका काम रोकें नहीं
लोग आपके अध्यादेश से बहुत नाराज़ हैं। मेरे लिए कल की नीति आयोग… pic.twitter.com/LN3YtFnfDs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2023
यह भी पढ़ें : Surajpur : महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आप का प्रदर्शन