साय सरकार के 2 साल: नक्सली सरेंडर पर घोषित इनाम भी मिलेगा, कांग्रेस के बहिष्कार पर सीएम बोले—हार से बौखलाई
By : hashtagu, Last Updated : December 12, 2025 | 10:17 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में साय सरकार (Sai Government) के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रियों के साथ सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड बुधवार को जारी किया। सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार ने नक्सल पुनर्वास नीति में बड़ा बदलाव किया है। नई नीति के तहत अब आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ज़मीन के साथ-साथ उनके ऊपर घोषित पूरा इनाम भी दिया जाएगा। पहले यह इनाम पुलिस को दिया जाता था।
सीएम ने कहा कि यह बदलाव नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। रिपोर्ट कार्ड जारी करने से पहले उन्होंने राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर आधारित एक किताब का विमोचन भी किया। यह किताब स्थानीय गोंडी और हल्बी भाषा में भी प्रकाशित की गई है।
इधर, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार किया। इस पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस लगातार मिली हार से बौखला गई है। उन्होंने कहा, “विधानसभा में हारे, लोकसभा में हारे, निगम चुनाव में हारे। हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत रहे, लेकिन यह उनका निजी मामला है।”
DLive – प्रेस वार्ता,2 साल- निरंतर सेवा,निरंतरविकास https://t.co/4pMonIxMKd
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 12, 2025




