खुदाई में मिले ‘277  साल’ पुराने सिक्के लाए गए ‘रायपुर’ म्यूजियम

By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2023 | 9:25 am

रायपुर। (mughal old coins) खुदाई में मिले 277 साल पुराने मुगलकालीन पुराने सिक्के। जिन्हें रायपुर म्यूजियम (Raipur Museum) में रखे गए। नल की खुदाई के दौरान मजदूरों का ध्यान इन सिक्कों पर गया। जमीन में कई सालों से दबे ये सिक्के जब बाहर आए तो अपने साथ छत्तीसगढ़ के एतिहासिक दौर की चर्चाओं को लेकर आए। हाल ही में ये सिक्के को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में मिले थे। अब इन्हें रायपुर के म्यूजियम में लाया गया है। पुरातत्व विभाग के एक्सपर्ट्स ने जांच की तो इन सिक्कों का एतिहासिक महत्व भी सामने आया है।

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद पारख ने बताया कि ये सिक्के मुगल शासक अहमद शाह के जमाने के हैं। सन १७४८ से १७५४ के बीच के जान पड़ते हैं। अहमद शाह का राज पाठ का प्रभाव कंधार की ओर अधिक था।

डोंगरगांव महाराष्ट्र से लगा इलाका है। तब के जमाने में इस इलाके से राजस्व की वसूली होती थी। हो सकता है कि तब इन सिक्कों को दबाया छुपाया गया हो। डोंगरगांव में उस जमाने में लुटेरे भी रहा करते थे। इसकी भी संभावना है लुटेरों ने सुरक्षित रखने के लिए इन सिक्कों को गाड़ा होगा। जो अब खुदाई में मिले हैं। विभाग को उम्मीद है कि इलाके में और भी इस तरह कि सिक्के और पुरानी चीजें मिलेंगी।