सर्चिंग में धराए 3 नक्सली, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

By : madhukar dubey, Last Updated : December 21, 2024 | 7:25 pm

दंतेवाड़ा । धुर नक्सली इलाकों में लगातार माओवादियों के नापाक मंसूबे नाकामयाब हो रहे हैं। मुठभेड़ में इनके मारे के जाने के आलावा इनकी गिरफ्तारी भी लगातार हो रही है। साथ ही साय सरकार बनने के बाद से सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने आत्मसर्मित कर दिया है। इससे नक्सलियों के पांव अब धीरे-धीरे नक्सली इलाकों से उखडऩे लगे हैं। नक्सली इलाकों में सुरक्षा बलों के खुले कैंपों के चलते भी नक्सली मूवमेंट में कमी आई है। यही वजह भी है कि अब नक्सली आबादी वाले स्थानों पर जैसे ही धमक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वैसे ही वे पुलिस और सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ जा रहे हैं।

शनिवार को सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों(Security forces during searching) ने मुलेर मार्ग के पास आईडी बम ब्लास्ट के 3 आरोपी नक्सली को गिरफ्तार(3 Naxalite accused of ID bomb blast arrested) किया। गिरफ्तार नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों में कोवासी देवा (डीकेएमएस अध्यक्ष) एक लाख का ईनामी, पांडू मुचाकी, जोगा कवासी को बस्तर फाइटर्स, और अरनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस कामयाबी पर जवानों को विभागीय अधिकारियों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़े:   निमरत कौर ने मनाया विश्व साड़ी दिवस, कहा- हर साड़ी एक कहानी कहती है