3 वर्दीधारी नक्सली ढेर, साय का जवानों के साहस को नमन
By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2025 | 4:27 pm
उन्होंने आगे लिखा कि नक्सलवाद के पूर्णत: खात्मे के लिए हमारे अभियान को मिल रही यह सफलता, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है. बस्तर संभाग में शांति एवं खुशहाली की स्थापना हेतु डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है.
बता दें, बीजापुर के जंगल में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मौके से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है. जंगल के अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जा रही है. वहीं सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है।