बेरोजगारों के खाते में आए 31 करोड़! भूपेश ने की राशि ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त (Third Installment of Unemployment Allowance) भेज दी गई। मुख्यमंत्री.

  • Written By:
  • Updated On - June 30, 2023 / 01:57 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त (Third Installment of Unemployment Allowance) भेज दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि खाते में ट्रांसफर की। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रामपुकार सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पिछले महीने 1 लाख 5 हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था। इस महीने हितग्राहियों की संख्या में 11 हजार 151 की बढ़ोत्तरी हुई है। बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है। ट्रांसफर की गई तीसरी किश्त को शामिल करें तो युवाओं के खाते में तीन महीनों में शासन का खर्च 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए होगा।

सरकार बेरोजगारी भत्ते के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दे रही है। विभिन्न संस्थाओं में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 3318 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा 2916 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा। इसके अलावा सीएम ने यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

इस महीने कितना मिलेगा पैसा

बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की गई है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वाहनों का ऑटोमैटिक चालान होगा