रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में अच्छा काम करने वाले 4 कलेक्टर समेत सभी जिलों के अधिकारियों को सम्मानित (Officers honored) किया जाएगा। इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में पूरा आयोजन होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
निर्वाचन कामों में बेहतर काम करने वाले अधिकारी कमचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमें विशेष जूरी पुरस्कार जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंदर यादव (नोडल अधिकारी स्वीप) को मिलेगा। वहीं मुंगेली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, सूरजपुर से प्रियंका वर्मा और कबीरधाम जिले से रितुराज बिसेन को सम्मानित किया जाएगा।
बेस्ट इलेक्शन सुपरवाइजर के लिए रायगढ़ निर्वाचन पर्यवेक्षक फकीर मोहन षड़ंगी। सबसे बढ़िया क्रिएटिव तैयार करने के लिए राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार कोरिया जिले के पटवारी योगेश कुमार गुप्ता। उत्कृष्ट रिटर्निंग ऑफिसर के लिए कोरबा के विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्रीकांत वर्मा, कुरूद विधानसभा के सोनाल डेविड, रायपुर शहर दक्षिण के पुष्पेंद्र शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
उत्कृष्ट सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुरस्कार से कोरबा जिला के भूषण मंडावी, राजनांदगांव जिला के विजय कोठारी, मुगेली जिले की छाया अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा।
इन अधिकारियों को भी किया जाएगा सम्मानित
उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुरस्कार से खरसिया विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रोहित कुमार सिंह, अंतागढ़ के अंजोर सिंह पैकरा, प्रेमनगर के रवि सिंह, बेमेतरा की सुरूचि सिंह, सिहावा की गीता रायस्त को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 11 लोकसभा सीटों की चुनावी रणनीति! न्याय यात्रा पर ‘सचिन पायलट’ की निगहबानी