11 लोकसभा सीटों की चुनावी रणनीति! न्याय यात्रा पर ‘सचिन पायलट’ की निगहबानी
By : hashtagu, Last Updated : January 25, 2024 | 3:04 pm
- रजनी पाटिल इन्हीं नेताओं से इनके क्षेत्र को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगी। जिम्मेदारी मिलने के बाद पाटिल का यह पहला दौरा होगा। वहीं सचिन पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का दौरा तय हो गया है। उनके ऑफिस से अंतिम कार्यक्रम आना बाकी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पायलट न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे।
- यात्रा को लेकर अंतिम रूट समेत छत्तीसगढ़ में यात्रा के स्वरूप को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज रूट में आने वाले जिलों का दौरा कर वहां के जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं।
5 फरवरी तक छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 10 दिन पहले 5 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती है। इसका कारण असम में यात्रा का पूरा न हो पाना है। पहले संभावना थी कि कांग्रेस की यह यात्रा 15 से 18 फरवरी के बीच रायगढ़ के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। इस न्याय यात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले यात्रा को समाप्त कर दिया जाए। ऐसे में पार्टी तैयारी और व्यवस्थाओं में लगी है।
यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ ‘एक्ट्रेस कंगना’ ने पोस्ट की तस्वीर! लिखा, जय बजरंगबली से लिया आशीर्वाद