BJP के जनघोषणा की ‘सुझाव पेटी’ में गिरे 50 हजार…

By : hashtagu, Last Updated : August 17, 2023 | 10:27 pm

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति (BJP Election Manifesto Committee) के सह संयोजक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेशभर में घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का काम जारी है। अब तक लगभग 50 हजार सुझाव (50 Thousand tips) पार्टी को प्राप्त हुए हैं। रायपुर संभाग के लिए सुझाव संकलन के लिए अभियान की शुरुआत करने राजधानी पहुंचे अमर अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र सुझाव संग्रह अभियान को प्रदेश के मतदाता भाइयों-बहनों ने काफी सहयोग दिया है।

एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का यह अभियान 3 अगस्त से शुरू हुआ है। पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को सुझाव पेटिया सौंपी गई हैं। इन सुझाव पेटिकाओं के साथ कार्यकर्ता विधानसभा स्तर तक गाँव-गाँव, घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। व्यक्तिगत भेंट कर सुझाव लेने के अलावा पार्टी मोबाइल नंबर 9584656500 पर व्हाट्सएप पर और ई-मेल आईडी cgbjpmankibat2023@gmail.com से भी सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। अमर अग्रवाल ने कहा कि मात्र 15 दिनों में 50 हजार के लगभग सुझाव मिलना बताता है कि आज जनता भाजपा से बड़ी उम्मीद लगा रखी है।

यह भी पढ़ें : BJP की सूची पर भूपेश का वार! इधर विजय बघेल ने कहा…देंगे…